Invalid slider ID or alias.

रावतभाटा- भैंसरोडगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिवीर का हुआ आयोजन।

 

 

वीरधरा न्यूज़।भैंसरोडगढ़@ श्री पवन मेहर।

रावतभाटा। भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भैंसरोडगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा फॉलोअप शिविर हुआ आयोजन। शिविर में सभी को विकसित भारत की शपथ दिलाई गई। शिविर में दिनभर कई वंचित लाभार्थि सरकारी योजना में पंजीकरण कराने पहुंचे। शिविर में महिलाओं द्वारा उज्जवला गैस योजना के फॉर्म भरवाये गए। तथा पंचायती राज की आवास और आंगनबाड़ी की मातृत्व वंदना योजना में भी रजिस्ट्रेशन किया गया। इसके अतिरिक्त शिविर में जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन बीमा योजना में पंजीकरण करके लोगों को जोड़ा गया। कई लोगों ने आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीकरण भी कराया। इन योजना के अतिरिक्त भी अन्य योजनाओं में वंचितों को जोड़ने की कार्रवाई भी की गई। सहायक विकास अधिकारी जानकी शर्मा एवं ग्राम विकास अधिकारी दीपिका मीणा ने बताया कि इस शिविर में सहयोग हेतु भैंसरोडगढ़ सरपंच रुक्मिणी बाई मेहर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजबीरी देवी, पीइओ इला बिल्लू , महात्मा गांधी विद्यालय प्रिंसिपल सलमा सैयद, जनप्रतिनिधि में भाजपा मंडल महामंत्री उमेश श्रोत्रिय, वार्ड मेंबर एवं पूर्व जिला महामंत्री शीला शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सोना गोस्वामी,मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह राठौड़,सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल मेहर, भूअभिलेख निरीक्षक ललित टेलर, रोजगार सहायक चुन्नीलाल भील, एएनएम नौरीन सिस्टर, पंचायत लिपिक देवराज मीणा, पटवारी रामबाबू बुनकर,व पंचायत शिक्षक माधोसिंह चुंडावत और विक्रम सिंह गॉड उपस्थित रहे।

Don`t copy text!