वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।हाथी कुंड मधुबन कॉलोनी चित्तौड़गढ़ में 11 दिवसीय भव्य रामलीला महोत्सव का ऐतिहासिक शुभारंभ हुआ। राम लीला प्रतिदिन रात्रि 7:30 से 10:30 तक नियमित 22 जनवरी तक चलेगी। राम लीला के संचालक पंडित अशोक उपाध्याय द्वारा बताया गया कि भारत के प्रसिद्ध धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी द्वारा चितौड़गढ़ में पहली बार ऐतिहासिक रामलीला मंचन किया जा रहा है जिसमे प्रथम दिन की रामलीला में दशरथ पुत्र प्राप्ति यज्ञ, श्री राम जन्म का मंचन किया गया। श्री राम जन्म होते ही रामलीला पांडाल जयकारों से गूंजने लगा, पूरा पंडाल ऐसा लग रहा था कि आदर्श कॉलोनी नहीं है यह अयोध्या नगरी है इतने जोरो से जयकारी हो रही थी क्योंकि निंबाहेड़ा में ऐसी रामलीला 30 साल बाद हो रही है। उन्होंने बताया कि रामलीला मनोरंजन नहीं है, रामलीला हमारी संस्कृति है, संस्कारों की संगम है, रामलीला का आयोजन होना बहुत जरूरी है, आज के समय में ऐसे आयोजन विलुप्त हो गए हैं लेकिन मधुबन कॉलोनी चित्तौड़गढ़ नगर में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। रामलीला को लेकर प्रथम दिन ही रामलीला में बड़ी संख्या में रामलीला देखने के लिए रहवासी पहुंचे ऐसा कम जगह हो पाता है।
नगर के गणमान्य व्यक्तियों के बीच में रामलीला का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद चपलोद, हरीश इराणी, दिनेश आगाल, दिनेश ओझा, महेंद्र जोशी ने कहा कि चितौड़गढ़ का सौभाग्य है कि 500 साल के बाद भगवान राम का मंदिर बन रहा है और अपने नगर में रामलीला हो रही है जहां अयोध्या में 17 से 22 जनवरी तक रामलीला का आयोजन करने के लिए 14 देश के लोग आ रहे हैं इसी अवसर पर निंबाहेड़ा में भी रामलीला हो रही है, हम सभी को आगे आना चाहिए ऐसे आयोजन को सहयोग करना चाहिए और पूरे नगर में दीपावली माननी चाहिए।