वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले हाजा में अवैध हथकढ़ और अवैध देशी अग्रेजि शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों तथा शराब माफियाओ को चिन्हित कर अवैध शराब की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 20 जनवरी को जिला हाज़ा के थाना भेसरोडगड़ व राशमी थानाधिकारि द्वारा कारवाही करते हुए कई अवैध देशी हथकड़ शराब व अवैध देशी अग्रजी शराब के निर्माण और विक्रय के अड्डो पर दबिश देकर 3 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब जप्त कर 1 आरोपीयो को गिरफ्तार कर देशी हथकढ़ शराब निर्माण की 6भट्टियों और 200 लीटर वाश और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया।
चेकिंग अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए थाना भेसरोडगड़ के धागड़मऊ गाव में ब्राह्मणी नदी पर किनारे पर से 200 लीटर वाश और 6 भटिया नष्ट किए।
दूसरी कार्यवाही में राशमी पुलिस द्वारा राजपुरिया गाव से 3लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब के साथ एक आरोपी जगदीश पिता भवरिया कंजर निवासी रामपुरिया थाना राशमीको गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया।
अवैध शराब निर्माण करने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा।आम जनता से अपील की जाती है कि आपके आसपास जँहा कही भी अवैध हथकढ़ शराब का निर्माण हो रहा है उसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम चित्तौरगढ़ के व्हाट्सएप नंबर 7300453344 और लैंडलाइन नंबर 01472 ,240088 पर फ़ोटो, वीडियो भेजकर या फोन करके सूचने दे ।शराब माफियाओ के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जावेगी तथा सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
Invalid slider ID or alias.