Invalid slider ID or alias.

नागौर-4 जनवरी को मनाया जायेगा भूतपूर्व सैनिक दिवस।

वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।


नागौर।8वाँ सशस्त्र भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय पर 14 जनवरी को किया जायेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन रणजीत सिंह ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर 14 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे शहीद स्मारक, मुण्डवा चौराहा, पर पुष्प चक्र एव पुष्प समर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी तत्पश्चात समय 11:30 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें वीरांगनाओं/वीर माताओं / वीर पिताओं/वीरता एवं विशिष्ट सेवा पदक धारकों, वयोवृद्ध वेटरन्स/सहभागी वेटरन्स का सम्मान किया जायेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन रणजीत सिंह ने बताया कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस प्रति वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है । उन्होंने बताया कि वर्ष 1953 में इसी दिन भारतीय सशस्त्र सेना के पहले भारतीय कमाण्डर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा सेवानिवृत हुए थे, जिन्होंने 1947-48 भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व करते हुए जीत दिलाई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा तथा पूर्व सैनिकों के अभूतपूर्व योगदान एवं सेवाओं के प्रति सम्मान देने के लिए भारतीय ‘सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने इस उपलक्ष पर जिले की सभी वीरांगनाओं, वीरता एवं विशिष्ट सेवा पदक धारकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से इस सम्मान समारोह में भाग लेने की अपील की है।

Don`t copy text!