वीरधरा न्यूज़। कुशलगढ़@ श्री ललित गोलेछा।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुशलगढ़ द्वारा गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर अतिशय क्षेत्र वागोलजी में कर्तव्य बोध संगोष्ठी का आयोजन कर कुशलगढ़ क्षेत्र के सूरत में हताहत हुए श्रमिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कुशलगढ़ उपशाखा के अध्यक्ष जसवंत सिंह भरपोडा एवं मंत्री कन्हैयालाल निनामा ने बताया कि प्रदेश संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 12 जनवरी विवेकानंद जयंती से 23 जनवरी सुभाष चंद्र बॉस जयंती के मध्य प्रतिवर्ष संगठन द्वारा पूरे राजस्थान में कर्तव्य बोध पखवाड़े का आयोजन किया जाता है ।
कर्तव्य बोध संगोष्ठी की अध्यक्षता सेवानिवृत्त पूर्व उपशाखा अध्यक्ष प्रवीण कुमार पंड्या ने की एवं मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता कैलाश राव प्रधानाध्यापक विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़ थे तथा सभाध्यक्ष माधवकटारा के वरिष्ठ आतिथ्य में कर्तव्य बोध संगोष्ठी का आयोजन हुआ संगोष्ठी में मुख्य वक्ता कैलाश चंद्र राव ने गुरु गोविंद सिंह, स्वामी विवेकानंद एवं सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को आज के समय शिक्षकों को आत्मसात कर देश की भावी पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत तैयार करने की महती आवश्यकता पर बल दिया। संगोष्ठी में उपस्थित सभी शिक्षकों को कर्तव्य बोध पखवाड़े के पत्रको का वितरण किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में कुशलगढ़ क्षेत्र के सूरत में हताहत हुए श्रमिकों को भावभीनी सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन रखकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में महिला मंत्री दिव्या पंड्या, दौल सिंह डामोर, क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुभाष नोहटा, समीक्षा दोशी, कैलाश लासुण , वीरेंद्र राठौड़, उरमलडिन्डौर, भरतमाधविया, रमेश चंद्र चौहान भाग्यवान सिंह राठौड़, नगर संगठन मंत्री संजय जोशी, कालू सिंह गरासिया, मुकेश शाह, जोरावर सिंह हगावणिया, राकेश बारिया,सोनिया जैन, अशोक कुमार जोशी पृथ्वीसिंह पडवाल, ललित गायरी वर्धमान पिंडारमा, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन दिगपाल सिंह राठौड़ ने किया तथा आभार उपशाखा मंत्री कन्हैया लाल निनामा ने व्यक्त किया।
Invalid slider ID or alias.