वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायतों में आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर राजस्थान सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष गणेश साहू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, प्रमुख शासन सचिव व मनरेगा आयुक्त के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष गणेश साहू ने बताया कि गुरूवार को सरकार के विकसित भारत संकल्प यात्रा के निम्बाहेड़ा तहसील के ग्राम नरसिंहगढ़ में हो रहे कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग रवि जैन एवं कलेक्टर सुधांशु रंजन को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें वित्त विभाग द्वारा जारी एक आदेश से कार्यों पर रोक लगा दिये जाने से कार्य प्रभावित होने, विकास कार्य रूकने से आदेशों को शीघ्र लेने, काफी लम्बे समय से लंबित मनरेगा के सामग्री भुगतान को शीघ्र करने, छठा वित्त आयोग व एफएफसी की बकाया किश्तों का भुगतान करने, खाद्य सुरक्षा एवं प्रधानमंत्री आवास में वंचित पात्रों को जोड़ने की मांग की गई। सरपंच राजेश धाकड़, पारस जैन, राजेंद्रसिंह मीणा, राजपाल सिंह सहित कईं सरपंच उपस्थित रहे।