वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने तथा योजनाओं से वंचित पात्र नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में जोरो शोरो से शिविर आयोजित किये जा रहे हैं वहीं बुधवार को शंभूपुरा में शिविर आयोजित हुआ।
शिविर में स्थानीय सांसद सीपी जोशी, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडौली, भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल, प्रधान देवेंद्र कंवर, रणजीत सिंह भाटी, हर्षवर्धन सिंह रूद, श्रवण सिंह राव, रघु शर्मा, शिरीष त्रिपाठी, भाजपा सावा मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण कुमावत, बिनु मेघवाल जिला परिषद सदस्य, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कुसुम जायसवाल, मण्डल संयोजक विकसित भारत संकल्प यात्रा संजय जायसवाल ने शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों से संवाद किया।
इधर शिविर में उपखण्ड अधिकारी बिनु देवल, एसीईओ राकेश जी पुरोहित, बीडीओ अभिषेक शर्मा, तहसीलदार महिपाल सिंह, पटवारी पूजा साहू सचिव प्रकाश गर्ग, विद्यालय व आंगनवाड़ी स्टाफ, मौजूद रहा, साथ ही सभी विभाग के काउंटर लगाए गए।
जब अधिकारी गए तो खानापूर्ति बनकर रह गया शिविर
शिविर शाम 5 बजे तक चलता है जिसके लिए एसडीएम ने सभी को मौके पर निर्देश दिए कि कोई भी 5 बजे पहले यहाँ से नही जाएंगे लेकिन जब डेढ़ बजे एसडीएम, बीडीओ ओर तहसीलदार की गाड़ियां रवाना हुई तो उनके पीछे पीछे कही विभाग अपने काउंटर से सामान समेटकर निकल गए जिससे वहा मौजूद लोग इनका मुँह ताकते रह गए।
कई लोग आए जिन्हें बैरंग लौटना पड़ा
ग्राम पंचायत का शिविर होने से आसपास के सभी गांव के लोग बड़ी उम्मीद लेकर शिविर में पहुचे लेकिन जब वो शिविर परिसर में आये तब करीब 2 बजे से पहले ही कई विभाग जा चुके थे जिससे उन्हें उदास होकर बेरंग लौटना पड़ा।
शिविर में आये शंभूपुरा के राजेन्द्र कुमार ने कहा कि शिविर में उज्ज्वला योजना में कनेक्शन के लिए लेकिन यहाँ आकर देखा तो 2 बजे पहले ही सब जा चुके थे तो बेरंग लौटना पड़ा।
शिविर में आये बामनिया निवासी लच्छीराम डांगी ने कहा गैस कनेक्शन के लिए शिविर में आया 2 बजे पहले ही सब चले गए काम नही हुआ अब वापस घर लौटना पड़ रहा।
शिविर में आये बुजुर्ग मोतीलाल ने कहा कि आधार में अपडेट करवाने आया था लेकिन यहाँ आया तो कहा मशीन ही नही है वापस जाना पड़ रहा।
वही सम्बंधित विभाग ईमित्र के रतन सालवी से इसकी जानकारी चाहने ओर उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने ही आधार अपडेट ऑपरेटर की मशीनों में अपडेट का ये ऑप्शन बन्द कर रखा है, जो करीब 2-3 महीने हो गए हम भी मांग कर रहे कि हमारी आधार मशीन पुनः पहले की तरह चलाई जावे।
सरपंच सचिव नही सुनते इसलिए शिविर में आये लेकिन यहाँ भी कोई नही मिले
शिविर से आस लगाकर आई शंभूपुरा कि गुमानी बाई ने कहा कि हमारे पक्का मकान नही है कई बार हम गरीब लोगों ने सरपंच सचिव से मांग की लेकिन कोई हम गरीबों कि सुनवाई नही करते जब शिविर की सुना और यहाँ आये तो भी हमारी सुनवाई करने वाला कोई नही मिला जिससे हम लोग निराश है।
शिविर में ना जनप्रतिनिधि ना अधिकारी तो फिर प्रदर्शनी क्यो?
शिविर में डेढ़ बजे बाद कोई अधिकारी नही, ना कोई सरकार का नुमाइंदा नजर आया, यहां तक कि स्थानीय सरपंच ने भी शिविर से दूरी बनाकर रखी, मोके पर सचिव भी नही, उज्ज्वला योजना सहित कही बड़े विभाग के अधिकारी शिविर में तय समय तक नही रहने से यह पूरा शिविर सिर्फ प्रदर्शनी बनकर रह गया, वही सिर्फ कुछ विभाग और आंगनबाड़ी स्टाफ को बिठाकर रखा ताकि शिविर पूरा करवाया जा सके।
ये बोले जिला कलेक्टर
मामले की जानकारी जिला कलेक्टर आलोक रंजन से चाही गई तो उन्होंने कहा कि तय समय तक सबका रुकना रहता है फिर भी मामले में सम्बंधित से बात करेंगे कि ऐसा क्यों हुआ।