वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। एक भारत श्रेष्ठ भारत कैम्प में मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार के 4 एनसीसी कैडेट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल प्राप्त किए है। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट ताबिश अली खान ने बताया कि यह कैम्प उदयपुर में 23 दिसम्बर से 3 जनवरी के बीच आयोजित किया गया था। इसमें मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चार एनसीसी कैडेट्स सार्जेंट सलोनी शर्मा, सार्जेंट अभिषेक सवाई, कॉर्पोरल सिद्धार्थ शर्मा और कैडेट प्रभजोत कौर का चयन हुआ था। कैम्प में कैडेट्स को अपनी सांस्कृतिक कला और खेल प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिला। जिसमें कैडेट्स सार्जेंट अभिषेक सवाई को रिले रेस में सिल्वर मेडल और सार्जेंट सलोनी शर्मा को वॉलीबॉल में गोल्ड और खो-खो में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में पूरे देश से एनसीसी कैडेट्स भाग लेते है और वे अपनी यहां की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते है। इस तरह से सभी एनसीसी कैडेट्स को भारत की विविध संस्कृतियों से रूबरू होने का मौका मिलता है।
मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया और वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) आलोक मिश्रा और पांच राज स्वतंत्र कम्पनी के सीओ लेफ्टिनेंट कर्नल तजेंद्र शर्मा ने दोनों एनसीसी कैडेट्स के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की है और अन्य एनसीसी कैडेट्स का आह्मन किया है कि वे आगे इसी प्रकार आयोजित होने वाले कैम्प में मेवाड़ यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करें।