Invalid slider ID or alias.

डूंगला-अनियंत्रित बस पलटी, ग्रामीणों ने सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास बैरागी।


डूंगला।बड़ीसादड़ी से उदयपुर जा रही निजी बस पालाखेड़ी के पास एक खड्डे को पार करते समय अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे 33 केवी खम्भे से टकराकर पलट गई। बस के पलटने की आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे व बस में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला।
उस वक्त बस में लगभग 15 सवारियां थी, जिन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला व मौके पर पहुंची निकुम्भ पुलिस की सहायता से चिकित्सालय पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यदि बस की टक्कर से खम्भा टूट जाता तो बहुत बड़ी वहां जनहानि हो सकती थी, गनीमत रही कि खम्भा नहीं टूटा।

सड़क के गड्ढों से परेशान है वाहन चालक

उक्त सड़क के पर खड्डों से आमजन व वाहन चालक परेशान है, अभी हाल ही में डूंगला के पास गरावला की गड्ढों भरी सड़क पर एक दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई थी।
ऐसे ही गड्ढों भरी सड़क भाणुजा ग्राम की बन गई है। जहाँ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सम्बंधित विभाग शायद इन छोटी घटनाओं से नहीं बड़ी जनहानि के बाद जागेगा।
स्थानीय लोगों ने सड़क का पुनर्निर्माण की मांग की है।

Don`t copy text!