नागौर-जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर। पांचला सिद्धा में जिला कलक्टर ने शिविर का किया निरीक्षण।
वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाने और पात्र व्यक्तियों को योजना के दायरे में लाने तथा योजनाओं के बारे में आमजन की व्यक्तिगत कहानियों/अनुभव को साझा करने तथा वंचित रहे व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने एवं पंजीकरण करवाने के लिए जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत रविवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये गए।
जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रविवार को ग्राम पंचायत पांचला सिद्धा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा पात्र परिवारों को उज्जवला गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और पेंशन सत्यापन का कार्य भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पांचला सिद्धा के सरपंच राजेंद्र सिंह सोनिगरा और ग्रामीणों की ओर से सभी अधिकारियों का स्वागत किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर अमित यादव ने सरपंच राजेंद्र सिंह को भी साफा पहनाया। कार्यक्रम के बाद ड्रोन से नैनो यूरिया का फसल में छिड़काव भी किया गया।
रविवार को यहां आयोजित हुए शिविर
जिला परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी दलीप कुमार ने बताया कि नागौर जिले में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत खींवसर उपखंड की ग्राम पंचायत कांटिया व पांचलासिद्धा में शिविर आयोजित हुए। शिविर में आयुष्मान योजना, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की जानकारी आमजन को दी गई और पात्र व्यक्तियों का पंजीयन योजनाओं के तहत किया गया।
सोमवार को यहाँ आयोजित होंगे शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में सोमवार को जायल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बरनेल व छाजोली, डेगाना की पुन्दलोता व गोनरडा में, नागौर की कुमारी व बरणगांव में, खींवसर की माड़पुरा व आचीणा में, मुंडवा की खरनाल व फीडोद में तथा मेड़ता की आकेली ए व कात्यासनी में शिविर आयोजित किये जायेंगे।