वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। पंचायत समिति सभागार में दो दिवसीय नरेगा मेट प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मेट प्रशिक्षण में विकास अधिकारी मांगी लाल ने नरेगा आधार सीडिंग, जॉब कार्ड अपडेशन और मेट की जिम्मेदारियां के बारे में बताया। लेखा सहायक अजय सिंह चौहान और दामोदर गर्ग द्वारा नरेगा एक्ट और जॉब कार्ड बनवाने और आवेदन की प्रक्रिया जेईएन सोहन रैबारी द्वारा मेजरमेंट की प्रक्रिया को समझाया। जेटीओ अनिल यादव और मुकेश टेलर द्वारा नरेगा सॉफ्ट, टास्क आवंटन और मजदूरी गणना के बारे में प्रशिक्षण दिया। एमआईएस मेनेजर सुनील कौशिक द्वारा ऑनलाइन हाजिरी भरने की प्रक्रिया में एनएमएमएस, फेस ऑथेंटिकेशन और ईकेवासी ऐप्स के बारे में समझाया। प्रशिक्षण में फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी संस्था (एफ इ एस) से गिरधारी लाल वर्मा, सांवर लाल जाट और राजेन्द्र सिंह चुंडावत द्वारा चारागाह विकास में होने वाले कार्य जिसमें मेडबंदी, सीपीटी, ट्रेंच के बारे समझाया और चारागाह विकास में स्थानीय प्रजाति के पौधे और घास के उपयोग के फायदे के बारे चार गोल्डन नियम सही प्रजाति का चयन, सही स्थान का चयन, सही समय का चयन, सही तकनीक के चयन के बारे में समझाया और जीपीडीपी मे चारागाह विकास के कार्य को जुड़वाए ताकि बारिश के समय भी अधिक रोजगार मिल सके। शामलात संसाधनों के प्रबंधन और फायदे के बारे में समझाया। प्रशिक्षण टीम द्वारा सभी मेटो को फील्ड पर ले जाकर टास्क देना और मजदूरी निकालने के बारे में समझाया।
जिसमें फलासिया, कांकरवा, ताणा, मुरला, गुंदली, कानड़खेड़ा, चोरवड़ी, निलोद, पटोलिया ग्राम पंचायतों से 72 मेटो ने प्रशिक्षण लिया।