Invalid slider ID or alias.

जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी में बाईक पर एक किलोग्राम अवैध अफीम ले जाते दो गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से एक किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि. के निर्देशन में गुरुवार को उप निरीक्षक गोकुल लाल डांगी, हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि. रतन सिंह, रामकेश, विजय सिंह, हेमन्त, राकेश एवं सरियाराम द्वारा जलिया चैक पोस्ट नीमच-निम्बाहेडा हाईवे रोड़ जलिया पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रुकवा कर तलाशी ली गई तो पीछे बैठे व्यक्ति के पास एक किलोग्राम अवैध अफीम मिली।
उक्त अवैध अफीम व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी झालावाड़ जिले के बिलावली थाना गंगधार निवासी 34 वर्षीय बद्रीसिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र रामसिंह चौहान सोन्दिया राजपूत व मध्यप्रदेश के कुण्डाल थाना सुवासरा जिला मन्दसौर निवासी 61 वर्षीय सज्जनसिंह पुत्र इन्द्र सिंह उर्फ अन्दर सिंह सोन्दिया राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Don`t copy text!