Invalid slider ID or alias.

कपासन-घर घर अक्षत भेंट कर दिया राम लला का निमंत्रण।

 

वीरधरा न्यूज़।कपासन@ डेस्क।

कपासन। खण्ड के हापाखेडी ग्राम में घर घर जाकर स्थानीय निवासियों द्वारा
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आये भगवान श्रीराम मंदिर के पूजित अक्षत के साथ मन्दिर का चित्र देकर हापाखेडी ग्राम में घर घर जाकर निमंत्रण पत्र भेंट किया गया।
इस दौरान हापाखेडी ग्राम के नन्हे मुन्ने बालकों सहित सज्जन सिंह चारण, विनय प्रताप सिंह चारण, दिनेश सिंह चारण, गोविन्द सिंह चारण उज्जवल चारण, भविष्य चारण, सत्यनारायण बंजारा और कन्हैया लाल जाट ने घर घर जाकर अक्षत भेंट कर प्रभू श्रीराम के मन्दिर का भव्य चित्र एवं निमंत्रण पत्र दिया।
कपासन खण्ड कार्यवाह प्रहलाद सिंह चारण ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा सम्पूर्ण देश भर में घर घर निमंत्रण अभियान दिनांक 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलाया जाएगा। चित्तौड़ प्रान्त में यह अभियान 10 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैं।
कुछ दिनों पूर्व अयोध्या धाम से आये श्रीराम मंदिर के रथ द्वारा मन्दिर की सामग्री उपलब्ध हुई थी।
कपासन खण्ड में 5 उपखण्ड एवं 19 मण्डल केन्द्र हैं जिसमें 165 गांव हैं।
यह सामग्री प्रत्येक मण्डल पर भेज दी गई हैं। एवं गांव गांव में स्थानीय लोगों से आह्वान किया गया हैं कि इसे अपने अपने गांव के प्रत्येक घर घर जाकर भेंट करना हैं।
एवं 22 जनवरी को दोपहर 11.00 बजे से 1.00 बजे तक अपने गांव के मौहल्ले के मन्दिर पर धार्मिक आयोजन के साथ ही अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को बड़ी स्क्रीन वाले एल डी अथवा टीवी पर सभी को दिखाया जाएगा। यह सभी से अनुरोध किया जा रहा हैं।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के समय सभी को मन्दिर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित करने हैं।

Don`t copy text!