वीरधरा न्यूज़।पहुना@ श्री आजाद मंसूरी।
पहुँना। महावीर इंटरनेशनल शाखा पहुँना सचिव एवं आयुर्वेद नर्सिंग ऑफिसर रतनलाल स्वर्णकार ने बताया कि गेल इंडिया लिमिटेड की सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत महावीर इंटरनेशनल दिल्ली, महावीर इंटरनेशनल हेल्थ केयर टेबल ट्रस्ट चित्तौड़गढ़ एवं शाखा पहुँना के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 6 जनवरी 2024, शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन राजकीय आयुर्वेद औषधालय पहुना में किया जाएगा उक्त शिविर में दवाइयां, पास की नजर के चश्में नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। सीबीसी, बीपी, शुगर की जांच नि:शुल्क की जाएगी। चयनित मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय ओछडी, चित्तौड़गढ़ में किए जाएंगे चयनित रोगियों की सभी आवश्यक जांचे, दवाइयां, लेन्स,चश्में, भोजन आदि की सुविधा नि:शुल्क रहेगी।