Invalid slider ID or alias.

रावतभाटा-हिंट एंड रन कानून के विरोध में लाल झंडा ऑटो रिक्शा चालक यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।भैंसरोडगढ़@ श्री पवन मेहर।

रावतभाटा। लाल झंडा ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के तत्वधान मे केंद्र सरकार द्वारा ड्राइवर चालकों के खिलाफ बनाए गए कानून के विरोध में सीटू कार्यालय से रेली निकालकर सभी ऑटो चालक और लोडिंग अनलोडिंग चालकों ने बप्पाराव चौराहा होते हुए।
रावतभाटा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर रावतभाटा उपखंड अधिकारी दीपक सिंह खटाना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। और अपनी समस्याएं बताई। और इस कानून को संशोधन करने की मांग की।
इस दौरान ज्ञापन देने में संरक्षक कुंदन सिंह, महामंत्री भूपेंद्र सिंह तंवर, बनवारी लाल वर्मा, पूरन सिंह परिहार, आरके गुप्ता, अध्यक्ष इरशाद खान, उपाध्यक्ष चंद्रभान सिंह, सद्दाम कुरैशी, खाजू मंसूरी, विनोद सिंह, राकेश, सोनू लश्कर, तस्लीम, साजिद खान, अमित भाई, नाजिम, उमर, मुबारक, हरिसिंह, इसाक मंसूरी, शाहिद भाई, विजय पांचाल, दशरथ परिहार, सुखदेव प्रजापत, दुर्गालाल, त्रिलोकचंद, मंगू भाई, विजय सोनी, विष्णु मालवीय और समस्त सभी ऑटो चालक और लोडिंग चालक मौजूद रहे।

Don`t copy text!