वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। मंगलवार को दुसरे दिन भी आकोला में ड्राइवरों ने कानून के खिलाफ उठाई आवाज।
भारत सरकार द्वारा हाल ही में लाये गये कानून का विरोध करते हुए दुसरे दिन भी ड्राईवरों ने हड़ताल शुरु कर दी। जिसका असर सड़कों पर देखने को मिला और आसपास भी कई क्षेत्रों में जाम लगाया गया। क्षेत्र के टेक्सी, ट्रक, बस आदि ड्राइवरों ने हड़ताल शुरु कर दी और कानून को वापस लेने की मांग की। इस प्रदर्शन के दौरान ड्राइवरों ने बसें भी खड़ी करके वही भोजन दाल बाटी बनाकर हडताल पर उतर गये। सुबह से ही अघोषित हड़ताल शुरु होने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। ड्राईवरों का कहना था कि केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया यह कानून काला कानून है और इसे वापस लेना होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में निजी बसों को भी रोका गया वहीं कई स्थानों पर ट्रक ड्राइवरों और टेक्सी चालकों ने हड़ताल शुरु कर दी।