Invalid slider ID or alias.

केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा केडूंगला ओर किशन करेरी में शिविर आयोजित हुए।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास बैरागी।

डूंगला।केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने तथा योजनाओं से वंचित पात्र नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को डूंगला तथा किसन करेरी में शिविर आयोजित हुए।
आयोजित शिविर में उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा ,प्रधान बगदी बाई मीणा, उप प्रधान रणजीत सिंह सारंग देवोत, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भूरकीया , डूंगला सरपंच सोहनी बाई मीणा, बड़वाई पूर्व सरपंच पूरणमल शर्मा, बिलोदा सरपंच के साथ आलोद सरपंच उपस्थित के अतिथि में कार्यक्रम का आगाज हुआ। संकल्प रथ यात्रा के ग्राम पंचायत पहुंचने पर अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने पूजा अर्चना करते हुए स्वागत किया।
दोनों ही ग्राम पंचायत में अतिथियों का साफा उपरना पहनना कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में डूंगला उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा, विकास अधिकारी मामराज मीणा, डॉ बनवारी लाल शर्मा, नायब तहसीलदार नंदलाल सुथार उपस्थित रहे।। आयोजित शिविर में 12 विभागों द्वारा 17 प्रकार के कार्यों का निष्पादित किया। नेहरू युवा केंद्र की बालिका श्वेता सामर गायत्री शर्मा शिविर में आए ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन किया । इनके द्वारा अब तक लगभग 2500 का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इन कार्यक्रम में समेकित बाल विकास विभाग के द्वारा गोद भराई कार्यक्रम किया गया वहीं अन्नप्राशन करवाया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रश्नोत्तरी युवा रजिस्ट्रेशन किए गए। मेघावी छात्र-छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिता एवं महिलाओं स्थानीय कलाकारों को पुरस्कार दिया गया। उज्ज्वला योजना की केवाईसी की गई। वही आयुष्मान कार्ड की भी केवाईसी की गई। प्रधानमंत्री संदेश का एलईडी के माध्यम से देखा गया। इस मौके पर दोनों ही पंचायत में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी गई। शिविर में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं का समाधान करवाया। शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने कार्मिकों को निर्देशित किया की कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहे। शिविर में स्वास्थ्य जांच, पोस्ट ऑफिस द्वारा आधार से मोबाइल नंबर जोड़ने के साथ ही सभी प्रकार की जानकारियां दी। राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, आंगन वाड़ी, ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग, उज्ज्वला योजना के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित डूंगला उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा , विकास अधिकारी मामराज मीणा ने ग्रामीणों को लाभ अधिक से अधिक कैसे मीले इसका प्रयास करते हुए लाभ दिलाने का प्रयास किया। कार्यक्रम के अंत में शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बनवारी शर्मा नर्स रेखा कुमावत को को घर-घर औषधि वितरण पादप वितरण शिविरों में चिकित्सा में उपयोग की जानकारी प्रदान करने के विषय को लेकर प्रशस्ति पत्र दिया गया। सभी प्रतियोगिता मैं भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को संकल्प दिलाया गया। शिविर के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी नरेश डाबरिया ने किया। इसके साथ किशन करेरी में भी शिविर का आयोजन हुआ शिविर के अतिथि प्रधान बगदी बाई मीणा, उप प्रधान रणजीत सिंह सारंग देवत, पूर्व प्रधान मुकेश खटीक थे। किशन करेरी में भी सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लेने का आह्वान किया गया। शिविर में आए ग्रामीणों ने भी शिविर में आए विभागों का लाभ लिया। समेकित बाल विकाश की और से गोद भराई के साथ अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Don`t copy text!