वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। आकोला के वाहन चालकों ने सोमवार को भारत सरकार के नए मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों पर विरोध प्रदर्शन किया। ड्राइवरों ने नए नियमों में संशोधन करने की मांग की। तीन दिन में मांग नहीं मानने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। आसपास कस्बे सहित क्षेत्र के वाहन चालकों ने सोमावार को यहां ऑटो यूनियन, वाहन चालक यूनियन के अंतर्गत केंद्र सरकार के नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध किया और कहा कि भारत सरकार द्वारा नए कानून में 7 लाख का जुर्माना और 10 साल की जेल का प्रावधान रखा गया हैं। जो वाहन चालकों के पूर्णतया खिलाफ हैं। वाहन चालकों ने बस स्टैंड पर नारेबाजी की और तहसीलदार एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वाहन चालकों के लिए बनाए गए नए कानून में वाहन चालक के खिलाफ सजा जुर्माना के नए प्रावधान है, वो जनहित में और गरीब वाहन चालकों के बिल्कुल खिलाफ है। वाहन चालक मजदूरी पेशा व्यक्ति है। ये जुर्माना सजा कल्पना से बाहर है जो संभव ही नहीं है। इसका हम विरोध करते है। ज्ञापन में सरकार से नए कानून पर पुनर्विचार और संशोधन की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों में इस कानून में संशोधन नहीं किया गया तो आन्दोलन किया जाएगा।इस अवसर पर आसपास एवं आकोला के ड्राइवर मौजूद थे।