डूंगला-रामजन्म भूमि और राम मंदिर निर्माण के लिए सुजाखेड़ा में ग्रामीणों को बांटे पिले चावल, 22 जनवरी को दीपावली मनाने का न्योता दिया।
वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला।रामजन्म भूमि और राम मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों को आरएसएस एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा गांव गांव पहुंचते हुए घर-घर पीले चावल बांटे जा रहे हैं। इसी कड़ी में सुजा खेड़ा गांव में सभी ग्रामीण मंदिर पर एकत्रित हुए और पीले चावल बांटे गए। सुजाखेडा मन्दिर में भगवान को पीले चावल का चढ़ावा चढ़ाया। इसके साथ ही 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला के स्थापित होने के उपलक्ष्य में घर घर दीपक लगाने के साथ ही आतिशबाजी कर दीपावली मनाने का न्योता दिया। इसके साथ ही प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने का कार्यकर्ताओं द्वारा सुझाव दिया गया।
इस मौके पर आरएसएस बजरंग दल कार्यकर्ता के साथ समस्त ग्रामीण उपस्थित थे। ग्राम पंचायत क्षेत्र मोरवन में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पीले चावल का वितरण किया गया। कमल मित्र अभियान की बैठक ली गई। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्मार्ट युक्ति संयोजन और कमल मित्र अभियान के जिला संयोजक एवं महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रिया राणावत थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गा सोनी मंगलवाड महिला मंडल मोर्चा अध्यक्ष ने की।
इस मौके पर मंगलवाड मंडल महामंत्री अशोक सोनी , मोरवन के पूर्व सरपंच रमेश शर्मा, पूरण टेलर, ललित जारौली, रौनक शर्मा, दिलीप सोनी एवं महिला कार्यकर्ताओं में लता सोनी, अनीता, प्रेम बाई शर्मा , मनोरमा सोनी, सुनीता जारौली, हेमलता सोनी, नैना वैष्णव, माया सोनी, भाविका जारोली के साथ कई महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी।