Invalid slider ID or alias.

नागौर-मकराना पुलिस की अनूठी पहल नववर्ष का स्वागत दूध के साथ।

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।


मकराना।नववर्ष के स्वागत पर युवाओं की ओर से अनेक कार्यक्रम आयोजित कर जश्न मनाने का चलन आम है। जिसमें कई युवा नए साल को अपने अपने अंदाज में मनाना पसंद करते है। जिनमें कई युवा शराब या अन्य नशे का सेवन भी करते है। मकराना थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो ने रविवार को नववर्ष पर युवाओं को शराब और अन्य नशीले पदार्थो के सेवन से दूर रहकर नए साल की शुरुआत अच्छी चीजों से करने हेतु जागरूक किया। पुलिस की ओर से मकराना के बस स्टेंड पर दूध प्वाइंट बनाकर थानाधिकारी कमांडो ने आमजन को लगभग एक हजार लीटर गर्म केसर बादाम युक्त दूध निशुल्क पिलाया। पुलिस की इस अनूठी पहल पर मकराना वासियों ने थानाधिकारी का स्वागत करते हुए पुलिस की सराहना की। थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की वर्ष 2010 से जिस थाने पे थानाधिकारी के पद पर रहे वहां साल के नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ऐसा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को शराब के सेवन से दूर रहने के लिए जागरूक करते आए है। दूध हम रोज पीते है ये दूध का गिलास इतना बड़ा नही लेकिन इसका मैसेज बहुत बड़ा है। उन्होंने बताया की शराब के कारण आए दिन हादसे होते रहते है और कई परिवार शराब के कारण बर्बाद हुए है। उन्होंने मकराना के पिछड़े शिक्षा स्तर पर बोलते हुए कहा की मकराना में शिक्षा की बहुत कमी है। उन्होंने शिक्षा का महत्व बताते हुए अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने की अपील की। उन्होंने आमजन से कानून के दायरे में रहकर जीवन यापन करने की अपील की, उन्होंने कहा कोई भी शख्स कानून को अपने हाथ में न लें। कानून की पालना करना सभी का कर्तव्य है। कोई भी अपराध हो चाहे वो छोटा हो या बड़ा अपराध नही करें। किसी भी अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस दौरान आमजन ने थानाधिकारी कमांडो के साथ फोटो और सेल्फी ली।
इस मौके पर एएसआई पर्वत सिंह, जीवराज सिंह, प्रियंक कुमार, मकराना विकास समिति के नितेश कुमार जैन, जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, जावेद शेख, आमिर गैसावत उर्फ जॉन्टी, अरशद अली चौधरी, राजू सिसोदिया, अब्दुल रहुफ चौहान, अब्दुल वहीद खिलजी, विक्रमसिंह धोलेराव, शराफत अली खत्री, गोपाल सांसी, कादर खान कायमखानी, अब्दुल हमीद भाटी, भगवान दास राठौड़, शहादत अली खिलजी, मोहम्मद सूफियान चनाफरोश सहित अनेक जने मौजूद रहे।

Don`t copy text!