डिडवाना-गौचर भूमी पर करोड़ो की चांदी कूट रहे ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करवाने के दिए आदेश, आगामी आदेश तक मिट्टी खनन रहेगा बंद।
वीरधरा न्यूज।नावा@ श्री श्यामसुन्दर प्रजापत मीठड़ी।
डीडवाना/कुचामन।मीठड़ी कस्बे रेलवे लाईन से उस पार ग्राम पंचायत खारड़िया के सरहद पर भारत सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट टेस्ट ट्रायल ट्रेक का निर्माण हो रहा है। जिसमें ठेकेदार को ट्रेक निर्माण के लिए सवाईचक खसरा नम्बर 288 में साधारण मिट्टी खोदने की एसटीपी माइन्स अधिकारी महेश पुरोहित द्वारा जारी की गई है।पर ठेकेदार दम्भाराम के कार्मिको ने मीठड़ी ग्राम पंचायत की गौचर भूमी खसरा नम्बर 715 में जगह-जगह लम्बे चौड़े गहरे गड्डे बना दिए।जहां दिन रात मिट्टी की खुदाई करीब दो माह से कर रहे है। ग्रामीणो ने बताया कि प्रतिदिन करीब सौ डम्पर मिट्टी खोदकर डालते है। एक डम्पर में करीब साठ टन मिट्टी भरी जाती है। सौ डम्पर से छ हजार टन प्रतिदिन मिट्टी खोद कर ट्रेक पर डाल रहे है। दो माह में अनुमानित तीन लाख, साठ हजार टन मिट्टी खोद डाली है। एक डम्पर मिट्टी से भरे डम्पर की बाजार रेट दो हजार रुपए है। तो 72 करोड़ की मिट्टी खोद चुके है। आज तहसीलदार सतीश राव ,नायब तहसीलदार, पटवारी भंवर सिंह खारड़िया, नावां पुलिस सिपाही सहित जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच कर खसरा नम्बर 288 व गौचर भूमी पर अवैध खनन का मौका मुआयना किया। साथ ही पटवारी के साथ नक्शा मिलान भी किया। तहसीलदार ने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने, अवैध बोरवेल, अवैध नमक क्यार पर कारवाई के आदेश दिए। तहसीलदार ने पूरे गौचर भूमी घूमकर निरीक्षण किया। आगामी दिनो माइन्स विभाग टीम भी निरीक्षण के लिए आयेगी। साथ पटवारी को आदेश कर बताया कि अगले आदेश तक मिट्टी की खुदाई बंद की जाय। जब तक माइन्स विभाग टीम आकर यह बता नहीं दे की अब तक कितनी मिट्टी खुदाई हो चुकी है। तहसीलदार राव ने कहा कि ठेकेदार द्वारा गौचर भूमी अवैध खनन, पत्थर बेचने सहित प्रकरणो पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।पूरे प्रकरण की जांच होगी। दोषियो पर कारवाई की जायेगी। इस दौरान तहसीलदार सतीश राव, नायब तहसीलदार, पटवारी भंवर सिंह,पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिलीप गुर्जर, महिपाल सिंह, विनोद सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे।