Invalid slider ID or alias.

रावतभाटा-गोपालपुरा में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।भैंसरोडगढ़@ श्री कैलाश पुरी गोस्वामी।


भैसरोडगढ़ के निकट ग्राम गोपालपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा आयोजन में छठे दिन रविवार को कथा वाचक अलका शर्मा झालावाड़ के मुखारविंद से कथा में श्री द्वारकाधीश रुक्मणी विवाह का स्मरण करते हुए कथा सुनाइ। मस्क बेंड घोड़ी नृत्य करते हुए के साथ नाचते गाते हुए द्वारकाधीश की बारात मंडप में पहुंची जिसमें श्रद्धालु झूम उठे कथा भागवत में प्रतिदिन 5 से 7 दंपति जोड़ो द्वारा यज्ञ हवन प्रातः 9:15 बजे किया जाता है उसके बाद 12:15 बजे कथा आरंभ होती है दूर दराज से आसपास के गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीमद् भागवत कथा का आनंद ले रहे हैं। कथा में भक्त जनों द्वारा छपन भोग अलग-अलग प्रकार की प्रसादी ला रहे हैं और भोग लगा रहे हैं। कथा आयोजन श्री कृष्ण मित्र मंडल एवं ग्रामीणों द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें कमेटी के अध्यक्ष घीसालाल मेवाड़ा कोषाध्यक्ष लक्ष्मण लाल धाकड़ सचिव भागचंद धाकड़, कार्यकर्ता दिनेश गोस्वामी मनोज मेवाडा अनिल धाकड़ राजयोगी छीतरमल धाकड़ संजीव गोस्वामी प्रकाश धाकड़ भंवरलाल धाकड़ डॉक्टर निपेन अंबालाल धाकड़ लाभचंद धाकड़ सुरेश धाकड़ अशोक मेवाड़ा हाजी कार्यकर्ताओं ने जोरदार से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान आज सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा का समापन होगा।

Don`t copy text!