Invalid slider ID or alias.

डूंगला-कुमावत समाज का प्रीमियर लीग बिलोट में हुआ संपन्न, श्री 1008 कल्याण दास जी महाराज की स्मृति में हुआ आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री जितेंद्र कुमार मीणा।

डूंगला। उपखंड क्षेत्र के बिलौट गांव में आयोजित चार दिवसीय कुमावत प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को खेल मैदान बिलोट के विभिन्न सदस्यों व अतिथियों सानिध्य में समापन किया गया।
आयोजनकर्ता कुमावत समाज द्वारा बताया गया कि समाज में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से दूसरी बार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की 16 टीमों के 225 खिलाड़ियों ने चार दिन तक अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस चार दिवसीय प्रतियोगिताओं में सभी टीमों के बीच नॉकआउट मैच खेले गए। टॉप 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला गया।
वहीं शनिवार को टॉप दो टीमों के बीच नाराणी A, ओर बिलोट A के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में नारानी A द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बिलोट टीम 5 रन से हार गई।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीम नाराणी A को ₹11000 नगद ट्रॉफी व मोमेंटो दिया गया। वही उपविजेता बिलोट A ₹5100 नगद ट्रॉफी व मोमेंटो दिया गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में ख्याली लाल कुमावत, संजय कुमावत को ट्रॉफि व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में यह रहे मौजूद

मुख्य अतिथि हिम्मत सिंह भुरक्या, अध्यक्षता गजेंद्र सिंह भुरक्या, सभी मेहमान व मेजबान के स्वागत के बाद विजेता और उप विजेता टीम को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
आयोजनकर्ता लोकेश कुमावत, अनिल ख्याली लाल, संजय, हरीश, मोहन, युधिष्ठिर, और गांव के और युवा सुभाष कुमावत, राहुल, मुकेश, फतह लाल, मनोहर लाल, अर्जुन का सहयोग रहा। इसमें मुख्य निर्णायक शोभा लाल, जितेंद्र रहे।सहयोग में भगीरथ कुमावत भी मौजूद रहे।

Don`t copy text!