नागौर-किसान कालदर्शक कैलेंडर का हुआ भव्य विमोचन प्रबुद्धजनों व किसान कौम ने की कैलेंडर की खूब सराहना।
वीरधरा न्यूज़।नोखा चांदावता@ श्री दौलत सिंह चांदावत।
नागौर।महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर पाल गांव जोधपुर में किसान कालदर्शक कैलेंडर का भव्य विमोचन किया गया।
किसान कालदर्शक के प्रधान संपादक विश्वेंद्र चौधरी नोखा ने बताया कि कैलेंडर विमोचन के अवसर पर कैलेंडर संरक्षक योगाचार्य भंवरलाल आर्य, पद्मश्री हिमताराम भांभू, आईजी सवाईसिंह चौधरी, महेंद्रसिंह, कर्नल बलदेवसिंह मानव, डॉ. भरत 50 विलेजर्स, आदर्श जाट महासभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख अमिता चौधरी, पूनाराम चौधरी, विंग कमांडर अमन चौधरी, समाजसेविका यशोदा लक्ष्मणराम चौधरी, रालोपा नेता उम्मेदाराम बेनीवाल, कैप्टन गंगाराम चौधरी, चेलाराम मुंडण, पाल सरपंच भलाराम सारण, लेखिका चौधरी, रामप्रसाद मुंडेल, यूथ आईकॉन महेंद्र गालवा, राजेंद्र मुंडेल खांगटा, सुरेन्द्र चौधरी, अभिराज सेंगवा सहित किसान कौम के कई दिग्गज प्रबुद्धजन मौजूद रहे। श्री नारायणपुरी यूथ समिति के संयोजन में आयोजित किसान कालदर्शक कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में पधारें हुए सभी प्रबुद्धजनों व किसान कौम ने कैलेंडर की खूब सराहना की।
आदर्श जाट महासभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण चौधरी व इतिहासकार रामप्रसाद मुंडेल ने किसान कालदर्शक कैलेंडर को लोगों के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि ये कैलेंडर लोगों के घरों में लटका रहने वाला सूचनाओं का कैलेंडर नहीं होगा बल्कि घर का एक अहम सदस्य होगा जिसमें किसान कौम का इतिहास व सार मौजूद हैं।
किसान कालदर्शक कैलेंडर संरक्षक योगाचार्य भंवरलाल आर्य ने कहा कि किसान कालदर्शक टीम ने किसान कौम की जरूरतों व इतिहास को ध्यान में रखते हुए उपयोगी कैलेंडर का विमोचन किया। वर्ष दर वर्ष किसान कालदर्शक प्रगति करें और सकारात्मक ऊर्जा के साथ किसान कौम को जगाने में अहम भूमिका अदा करें।
कर्नल बलदेवसिंह मानव ने कहा कि किसान कालदर्शक कैलेंडर में किसान कौम के अपने पुरखों व महापुरुषों की जयंती, पुण्यतिथि व जीवनी दर्शायी गई है जो हमारे जीवन में बहुत ही कारगर साबित होगी।
पूर्व जिला प्रमुख अमिता चौधरी व समाजसेविका यशोदा लक्ष्मणराम चौधरी ने कहा कि किसान कालदर्शक कैलेंडर में हर महीने के पेज पर किसान कौम के एक महापुरुष की जीवनी छापी गई है जिससे किसान कौम के इतिहास को हर कोई पढ़ सकेगा।
किसान कालदर्शक कैलेंडर के प्रधान संपादक विश्वेंद्र चौधरी ने कहा कि किसान कौम के महापुरुषों के जीवन परिचय व इतिहास से आमजन को अवगत कराने के लिए विगत 8 वर्षों से किसान कालदर्शक कैलेंडर प्रकाशित कर रहा हूँ। देश में 70% किसानों की आबादी होने के बावजूद भी किसी कैलेंडर में किसान कौम के महापुरुषों की जीवनी, जयंती व पुण्यतिथि नहीं दर्शायी जाती है परंतु किसान कालदर्शक कैलेंडर में किसान कौम के सभी महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि के अलावा हर माह के पेज पर एक किसान महापुरुष की संक्षिप्त जीवनी भी प्रकाशित की गई है जो किसान कौम के जीवन में बहुत ही कारगर साबित होगी।