वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। उपखण्ड क्षेत्र के बूढ ग्राम पंचायत मे एक टैंट व्यापारी से 15 हजार रूपए की ठगी का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार रतन लाल पुत्र रोडिमल रैगर निवासी बूढ जो की टैंट लगाने का कार्य करता है। बुधवार को शाम के समय उन्हें एक मोबाइल नंबर 9216450349 से अज्ञात व्यक्ति कि कॉल आई और सामने वाले व्यक्ति ने अपने आप को गंगरार थाने से होना बताया और उसने कहा की वह गंगरार थाने से विकास बोल रहा है और कल गंगरार थाने पर आर्मी वालो की मीटिंग है अतः आपको यहा टैंट लगाने है। 80 कुर्सी एवं 10 टेबल लगानी है कितने रुपए लगेंगे।जिस पर टैंट व्यापारी ने बताया कि सात हजार रूपए के करीब होंगे जिस पर दोनों के बीच टेंट लगाना तय कर दिया गया। गुरुवार को प्रातः काल 9 बजे के करीब 7429019923 मोबाइल नंबर से उन्हें फोन आया की आर्मी से कर्नल बोल रहा हूं आपकी कल विकास से बात हुई थी।जिसका पेमेंट में आपको करूंगा पर उसके लिए हमारे बताये हुए नंबर स्कैनर पर 15 हजार रूपए डालने होगे ताकि हम आपका बिल बनाकर रूपये आपके खाते में डाल सके। जिस पर रैगर ने विश्वास करके बताए हुये नंबर स्कैनर पर एक बार सात हजार तो एक बार आठ हजार सो रूपये डाल दिये। कुल 15 हजार सो रूपये ट्रांसफर किये। और टैंट व्यापारी पिकअप में टैंट कुर्सीयां लेकर निर्धारित समय पर पुलिस स्टेशन गंगरार जा पहुंचे और वहा पहुंचकर पुलिस थाने में टेंट लगाने की बात पुलिस कर्मियों से की और कहा की आज कोई आर्मी की मीटिंग है जिस पर सामने से जवाब आया कि आज किसी प्रकार की कोई मीटिंग नही है और न ही कोई कार्यक्रम है। यह सुनते हैं टैंट व्यापारी को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ।
रेगर ने तत्काल पूरा घटनाक्रम गंगरार पुलिस को बताया एवं अपने साथ हुये धोखाधड़ी को लेकर गंगरार थाने में प्रकरण दर्ज कराया।