Invalid slider ID or alias.

ओड समाज की तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन, विधायक आक्या ने कि शिरकत।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। ओड समाज की तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में ग्राम रिठोला में आरम्भ हुई।
इस अवसर पर विधायक आक्या ने उपस्थित खिलाड़ियो व खेल प्रेमियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय मेें कहा जाता है पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कुदोगे तो बनोगे लाजवाब। खेल हमारे जीवन में अद्वितीय महत्व रखता है। यह हमारे स्वास्थ्य, मनोवैज्ञानिक विकास और सामाजिक विकास के लिए एक संपूर्ण उपाय है। खेल के खेलने से हमारा शारीरिक स्वास्थ्य सुधरता है और हमें ऊर्जा से भर देता है। यह हमारी मानसिक तनाव को कम करता है और हमें खुश रखता है। आज देश में खेल प्रतिभाओ को बढ़ावा देने के अनेक सार्थक प्रयास किये जा रहे है। इस दौरान विधायक आक्या ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया व बल्लेबाजी में अपने हाथ आजमा कर प्रतियोगिता को आरम्भ कराया। प्रथम मेंच जासमा व बगोर के मध्य खेला गया जिसमें जासमा गांव विजयी रहा।
इस अवसर पर रामेश्वर लाल ओड, मांगीलाल ओड, लक्ष्मण लाल ओड, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जमकू लाल ओड, वार्डपंच रामलाल ओड, पूर्व अध्यक्ष देवीलाल ओड, श्यामलाल ओड, नाथूलाल ओड हीरालाल, सूरजमल, शिवलाल, योगेश, किशन, पवन, कमलेश, श्यामलाल आदी सहित बढ़ी संख्या में समाजजन व खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Don`t copy text!