मेवाड़ विश्वविद्यालय गंगरार में 10 दिवसीय व्यवसायिक शिक्षा ट्रेड कृषि में इंटर्नशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डिस्क।
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के द्वारा तहसील गंगरार के बुढ ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश में 10 दिवसीय व्यवसायिक शिक्षा ट्रेड कृषि की इंटर्नशिप कार्यक्रम आरंभ हुआ। इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. आलोक मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमें 70 प्रतिशत से ज्यादा आबादी कृषि पर निर्भर है इसलिए हमें कृषि विज्ञान में ऐसे नवाचारों का प्रयोग करना पडेगा जिसमें प्राकृतिक संसाधनों को हानि पहुॅंचाए बिना अधिक से अधिक उत्पादन कर सतत् कृषि की दिशा की ओर निरंतर बढ़ सकें। आने वाला समय उन्नत कृषि का है और मेंवाड़ विश्वविद्यालय में कृषि विषय को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स और डिप्लोमा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा कृषि से जुड़कर अपना भविष्य संवार सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने भारत की आजादी से लेकर अभी तक कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी भी दी।
एसोसिएट डीन डॉ. गौतम धाकड़ ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यार्थियों के सामने रखी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कृषि से संबंधित विभिन्न जानकारी और प्रशिक्षण दिए जाएंगे। वही द्वितीय सत्र के में डीन डॉ. वाई. सुदर्शन ने कृषि के महत्व एवं पौधों के कीट पतंग इत्यादि से बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की। इस मौके पर डॉ. रणधीर राणा, डॉ. नीलू जैन समेत अन्य शिक्षकगण और विधार्थी भी उपस्थित रहे।