डूंगला-विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रतिनिधि मंडल ने सीबीईओ डूंगला से की वार्ता।
वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री राजेन्द्र मोगरा।
डूंगला।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा डूंगला ने सीबीइओ डूंगला को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की विभिन्न मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग की।जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र पुरोहित और उपशाखा अध्यक्ष पूरण मल लौहार के नेतृत्व में शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को सीबीईओ से मिला। उपशाखा मंत्री कमलेश चौधरी ने बताया कि संगठन ने पीडी मद में कार्यरत शिक्षकों के दीपावली बोनस का भुगतान शीघ्र कराने, ग्रीष्मावकाश में महंगाई राहत कैंप में ड्यूटी देने वाले कार्मिकों को उपार्जित अवकाश दिलाने, ब्लॉक के प्रारंभिक शिक्षा के विद्यालयों में कार्यरत वरिष्ठ कार्मिक को विद्यालय चार्ज देने के साथ ही मतदान केंद्र के अलावा अन्य विद्यालयों से बीएलओ लगे शिक्षकों के स्थान पर मतदान केंद्र वाले विद्यालयों से ही बीएलओ लगाने के प्रस्ताव भिजवाने की मांग के साथ ही पंचायत शिक्षकों के 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि के आदेश होने पर समय पर सभी के वेतन बिल बढ़ी हुई राशि से बनाने की मांग को लेकर वार्ता हुई।
इस अवसर पर नरेश कुमार व्यास उपाध्यक्ष, भवानी शंकर नागदा,घनश्याम शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।