Invalid slider ID or alias.

नागौर-समाज उपयोगी उत्पादक शिविर का हुआ समापन। विभिन्न प्रकार के मॉडल व चार्ट तैयार कर प्रतियोगिता में लिया हिस्सा।

 

वीरधरा न्यूज़।थांवला@ श्री चंद्रशेखर शर्मा।

थांवला। कस्बे के लाखिणा रोड़ पर संचालित श्याम पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय समाज उपयोगी उत्पादक शिविर का आज समापन हुआ। शाला निदेशक पुखराज कुमावत व सह संचालक श्याम लाल कुमावत नें बताया कि विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास के लिए इस प्रकार के शिविर लगाए जाते है। शिविर में सात दल बनाकर अलग अलग समाज उपयोगी कार्यों को बांटा गया। जिसमे बच्चो नें अपने दल के नाम पर चार्ट व उनके जीवन शैली का वर्णन किया और विभिन्न प्रकार के हस्त कला से मॉडल तैयार करके प्रेषित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित खेलकूद प्रतियोगिता भी रखी गईं।
शिविर के समापन पर समाजसेवी शेखर सारस्वत, एडवोकेट सत्यनारायण कुमावत, रामावतार शर्मा,घनश्याम कुमावत, सी पी सर,ताराचंद सर, कैलाश कुमावत, पुखराज कुमावत नें सभी डालो का निरिक्षण करते हुए आवश्यक सवाल जबाब भी किए। सभी दलों में प्रतिभाओ के हिसाब से अंक देकर बच्चो का होंसला वर्धन किया। इस मोके पर शाला का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। निदेशक महोदय नें सभी मेहमानों का मालयार्पण कर अभिनन्दन करते हुए समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!