Invalid slider ID or alias.

नागौर-एक्सपोर्ट स्टिचिंग कार्यक्रम का हुआ समापन समारोह के दौरान महिलाओ को बाँटे प्रशस्ति पत्र।

वीरधरा न्यूज़।थांवला @ श्री चंद्रशेखर शर्मा।

 

नागौर।एकल जन सेवा संस्थान व नाबार्ड के सहयोग से आजीविका ओर उद्यम विकास कार्यक्रम के तहत जसवंतपुरा की महिलाओं के लिए एक्सपोर्ट स्टिचिंग 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था सचिव बालू सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को एक्सपोर्ट स्टिचिंग में आगे किस प्रकार से महिलाओं को कार्य से जोड़ना है उसके बारे में बताते हुए महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि नाबार्ड से मोहित कुमार चौधरी ने महिलाओं को 20 दिन में प्राप्त किए प्रशिक्षण के बारे में जाना एव एस्पॉर्ट स्टिचिंग के बारे में महिलाओं से बातचीत की व सभी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सर्टिफिकेट वितरण कर सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।रेखा राठौर ने 20 दिन चले प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया। वही कार्यक्रम का संचालन मधु रावत ने किया।इस कार्यक्रम में एकल जन सेवा संस्थान से कार्यक्रम इनचार्च दिलीप चौधरी मदन सिंह सुखदेव सिंह हीरा सिंह एव राजीविका से बीपीएम एव जसवंतपूरा व रावत खेड़ा गांव के 45 महिलाओं ने भाग लिया। इस कार्य में रावत खेड़ा गांव की महिलाओं को 20 दिन प्रशिक्षण में अच्छे से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Don`t copy text!