Invalid slider ID or alias.

डिडवाना-अक्षत कलश यात्रा के आगमन पर निकाली शोभायात्रा।

वीरधरा न्यूज। नावा@ श्री श्यामसुन्दर प्रजापत मीठड़ी।


डीडवाना/कुचामन।मीठड़ी कस्बे समीपस्थ ग्राम लीचाणा में अक्षत कलश के आगमन पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। संयोजक योगानंद महाराज ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या आया अक्षत कलश आज लिचाना मंडल में पंहुचा।कलश का जोरदार गाजे बाजे से पूजन व स्वागत किया गया। राई का बाग से गोपाल जी के मंदिर तक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
आगामी पौष शुक्ल, द्वादशी, विक्रम संवत् 2080, सोमवार (दिनांक 22 जनवरी, 2024) के शुभदिन, प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को, श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नावां के खंड कार्यवाह योगानन्द महाराज ने जानकारी दी की श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा के अक्षत कलश में आए पीले चावल राम मंदिर फोटो एवम कर पत्रक बांट कर घर घर न्योता दिया जायेगा। इस अवसर पर अयोध्या में अभूतपूर्व आनन्द का वातावरण होगा। सभी को भी प्राण-प्रतिष्ठा के दिन (पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे के मध्य) अपने ग्राम, मोहल्ले, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में आस-पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित करके, भजन-कीर्तन, टेलीविजन अथवा कोई पर्दा (L.E.D., स्क्रीन) लगाकर अयोध्या के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह समाज को दिखानी है, शंखध्वनि, घंटानाद, आरती, प्रसाद वितरण किया जायेगा। ऐसे सुमंगल अवसर पर प्रत्येक गाँव धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। मंदिर में स्थित देवी-देवता का भजन-कीर्तन-आरती पूजा करनी है ।”श्रीराम जय राम जय जय राम” इस विजय मंत्र का 108 बार सामूहिक जाप ,हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ भी कर सकते हैं। सभी देवी-देवता प्रसन्न होंगे, सम्पूर्ण भारत का वातावरण सात्विक एवं राममय हो जायेगा। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह दूरदर्शन द्वारा सीधे प्रसारित किया जायेगा, अनेक चैनलों के माध्यम से भी प्रसारण किया जायेगा।प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सायंकाल सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिए दीपक जलाएँ; दीपमालिका सजायें, विश्व के करोड़ों घरों में भव्य दीपोत्सव मनाया जाये।इस सैकड़ो ग्रामीण व महिलाए शोभायात्रा में शामिल हुए।

Don`t copy text!