वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। राज माली सेवा संस्थान और बारहखेड़ा चौखला के सयुक्त तत्वाधान में आम मेवाड़ राज माली समाज का द्वितीय मेवाड़ कप 2023 प्रतियोगिता का आयोजन गांव कोठारिया में चार दिवसीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह सोमवार सुबह 8 बजे उदघाटन समारोह आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष एडवोकेट बी एल माली ने बताया कि उद्घाटन मैच कोठारिया सेकंड एवम केलवा की बीच खेला गया, अतिथ्यों का मेवाड़ी पगड़ी से स्वागत और सम्मान किया गया। अतिथियों द्वारा दोनो ही टीम का परिचय करने के पश्चात राष्ट गान के साथ मैच का श्रीगणेश किया।
अतिथियों में कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर काका, पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, स्थानीय सरपंच अजय सिंह चौहान ,चेयर मैंने भूमि विकास बैंक राजसमंद गोविंद सिंह चौहान, बैंक मैनेजर भंवर सिंह चौहान, राजवीर सिंह चौहान, ऋषिराज सिंह चौहान, विजय सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह, शैलेंद्र शर्मा, उप सरपंच किशन खींची, शैलेंद्र सिंह खींची आदि सैंकड़ों की संख्या में उपस्थिति हुए। बारहखेड़ा अध्यक्ष बद्री लाल भोई, जिला उपाध्यक्ष लालू राम माली, जगदीश भोई, सचिव मांगी लाल भोई, सह सचिव हीरा लाल, कोषाध्यक्ष सीए राजेंद्र माली, जगदीश चंद्र, कन्हैया लाल, एडवोकेट नारायण लाल माली, राम प्रसाद माली, भंवर लाल, प्रेम शंकर , नारायण लाल, सुरेश चंद्र, शंकर लाल, मोहन लाल एवं समस्त माली समाज कोठारिया के समस्त जन उपस्थित हुए। अतिथ्यो में भाषण काका साहेब, भाटी साहेब द्वारा समाज में शिक्षा को बढ़ावा को लेकर संदेश दिया, एवम सरपंच अजय सिंह चौहान द्वारा इस प्रतियोगिता सफल होने की शुभकामनाए दी। जिला अध्यक्ष बी एल माली द्वारा अतिथियों का स्वागत उद्बोधन भाषण दिया गया। बारह खेड़ा अध्यक्ष बद्री लाल भोई द्वारा आभार एवम धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम मंच का संचालन सचिव मांगी लाल भोई एवम डाल चंद कुमावत द्वारा किया गया।