वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री राजेन्द्र मोगरा।
मंगलवाड़ मंडल के इडरा गांव में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी जी वाजपेयी की जन्म जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच चंद्रशेखर शर्मा, मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र, मंडल उपाध्यक्ष तेज सिंह, मोहन लोहार, शंकर लाल अहीर, जी एस एस अध्यक्ष अम्बालाल लोहार,जीवन कुल्मी, त्रिभुवन कुलमी,अर्जुन कुलमी, पुष्कर दास एव कई महिला एव पुरुष उपस्थित रहे।