Invalid slider ID or alias.

कपासन-विकसित भारत संकल्प यात्रा सुरपुर में एक्शन मोड में दिखे विधायक अर्जुन लाल जीनगर जन सेवा में मन से जुटने को दिए निर्देश कहा :आनाकानी और मनमानी नहीं चलेगी।

वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।


कपासन।विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ ग्राम पंचायत सुरपुर में पहुंचा। विकसित भारत संकल्प रथ को डबल इंजन सरकार की सार्थकता को लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर आम जन को लाभान्वित करने हेतु संकल्प रथ के रूप में रथ के रूप में जनता को लाभान्वित किया जा रहा है। संकल्प यात्रा सुरपुर में पहुंचने पर विधायक अर्जुन लाल जीनगर का भव्य स्वागत किया गया।
संकल्प यात्रा शिविर में विभिन्न टीमों के माध्यम से मेडिकल टीम, बैंक बी सी, सेल्फी प्वाइंट विथ मोदी जी, स्वागत कार्यक्रम, पी एम उद्बोधन मूवी, शपथ ग्रहण कार्यक्रम, बिटिया का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया, शिक्षा विभागीय टीम, राजस्व विभाग, बिजली विभाग, कृषि विभाग सहित पूरा प्रशासन सेवा बद्ध रहा। संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि विधायक अर्जुन लाल जीनगर, अध्यक्षता सरपंच गीता देवी जाट, विशिष्ठ अतिथि मण्डल अध्यक्ष छोगा लाल गाडरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवम् युवा नेता दिनेश चंद्र जाट, युवा मोर्चा के भोप राज जाट, बूथ अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव, सरपंच प्रतिनिधि भवानी शंकर जाट कैलाश दास वैष्णव, शंभू गिरी गोस्वामी, जगदीश चंद्र सोनी, दिनेश चंद्र सोनी, अर्जुन सोनी, सुरेश लोहार, सुशील जैन, अरुण कुमार जैन, रतन लाल लोधा सहित ब्लॉक एवम नगर कार्यकरिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर राम सिंह चुंडावत, पीइइओ महेंद्र सिंह राठौड़, विधि प्रकोष्ठ के सुरेश चंद्र शर्मा, सरपंच प्रमिला देवी खटीक, ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वर लाल जाट, ए एन एम गीता देवी शर्मा, पशु चिकित्सा विभाग के रमेश चंद्र रैगर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मनोहर जाट, कैलाश देवी जांगिड़, केशर लोहार, कला देवी कलाल, प्रमिला जैन, पिंकी जाट, सहित पूरी टीम ने सहयोग प्रदान कर अपने दायित्व निभाया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अर्जुन लाल जीनगर आक्रामक रुख में नजर आए साथ ही प्रशासन को शख्त निर्देश दिए की जन सेवा में कोताही नहीं बरते। साथ ही आम जन को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु निर्देश दिए।

Don`t copy text!