Invalid slider ID or alias.

करौली-पीएम किसान सम्मान निधि में किसानों के लिए 15 जनवरी तक लगेंगे शिविर।

वीरधरा न्यूज़।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।


करौली/सूरौठ।प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में ई केवाईसी के लिए 15 जनवरी तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। तहसीलदार गजानंद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के माध्यम से पंजीकृत किसानों की भूमि सत्यापन, बैंक खाते को आधार से जोड़ना एवं ई केवाईसी भी होगी उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को खेड़ली गुर्जर, 19 को लहचौड़ा, 20 को पाली, 21 को चंदीला, 22 को विजयपुरा, 26 को कसाने का नगला, 27 को हुक्मी खेड़ा, 28 को ढिंढोरा, 29 को मिल्कीपुरा, 1 जनवरी को जगर, 2 को कोटवास, 3 को भुकरावली, 4 को सोमला रात्रा, 5 को जटवाड़ा, 7 को खीप का पुरा, 8 को खेडी हैवत, 9 को शेरपुर, 10 को चिनायटा, 11 को बाई जट्ट और 12 को सूरौठ में शिविर लगेंगे।

Don`t copy text!