नागौर-राहुल गांधी को विडियो बनाने के नफे- नुकसान का मालूम होता तो कांग्रेस के यह हालात नही होता: बेनीवाल।
वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर। जिले की खींवसर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नवनिर्वाचित विधायक हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा में शपथ लेने के बाद मीडिया के समक्ष एक सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने से जुड़े मामले पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा की मिमिक्री करने वाले सांसद की मंशा किसी जाति के खिलाफ नही थी और वो बंगाल राज्य से थे,बेनीवाल ने कहा चुंकि उप राष्ट्रपति का पद संवैधानिक होता है बावजूद इसके भाजपा और प्रधानमंत्री के इशारे पर उपराष्ट्रपति द्वारा इसे जाट समाज से जोड़ा जा रहा है जबकि असल में भाजपा द्वारा वोट बैंक की राजनीति साधने के लिए उप राष्ट्रपति से इसे जाति का अपमान बताकर प्रचारित किया जा रहा है ,बेनीवाल ने कहा की वो हमेशा संवैधानिक पद का सम्मान करते है मगर संवैधानिक पद पर बैठकर उसे खुद की जाती से जोड़ना किस दृष्टि से उचित है। वहीं राहुल गांधी द्वारा मिमिक्री करने वाले सांसद का विडियो बनाने से जुड़े पत्रकारों के सवाल पर हनुमान बेनीवाल ने कहा की अगर राहुल गांधी को विडियो बनाने के नफे- नुकसान का मालूम होता तो कांग्रेस के यह हालात नही होते।
विधायक हनुमान बेनीवाल ने जारी प्रेस बयानों में कहा की उप राष्ट्रपति संवैधानिक पद होता है ऐसे में उनसे निष्पक्ष न्याय की उम्मीद हर व्यक्ति करता है,चुंकी जब पहलवान बेटियों के साथ अन्याय हो रहा था तो वो भी उस समाज से आती है जिस समाज से मैं और उप राष्ट्रपति आते है ऐसे में उन्हें यदि समाज के स्वाभिमान की उन्हे इतनी चिंता है तो उस समय पहलवानों से जुड़े गंभीर विषय पर सरकार को निर्देशित करना चाहिए था मगर उस समय उन्हें पहलवान बेटियों और समाज की याद क्यों नहीं आई।
हनुमान बेनीवाल ने जारी प्रेस बयानों में कहा कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें लगातार चौथी बार विधायक चुनकर भेजा है और वह हमेशा की तरह इस बार भी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे, उन्होंने कहा कि राजस्थान के आम अवाम के हक की लड़ाई विधानसभा में मजबूती से लड़ेंगे और जिसके साथ भी अन्याय होगा उसे न्याय दिलाने के लिए सबसे पहले आवाज उठाऊंगा।