Invalid slider ID or alias.

राशमी-सर्दी की वर्दी पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे।

वीरधरा न्यूज़।पहुँना@श्री आजाद मंसूरी।


राशमी। क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मजरा नोहरा में बुधवार को छात्र छात्राओं को ऊनी वस्त्र स्वेटर, मोजे व स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया विद्यालय के संस्था प्रधान विष्णु शर्मा ने बताया कि। भीलवाड़ा के भामाशाह की तरफ़ से शाला के समस्त 32 बच्चों को जर्सी वितरित की गई, एवं दूसरे भामाशाह लक्ष्मी लाल पोखरना राशमी द्वारा बच्चों को वस्त्र व मोजे वितरित किये व संस्था प्रधान विष्णु शर्मा द्वारा समस्त बच्चों को शिक्षण सामग्री स्टेशनरी वितरित की गई समारोह की अध्यक्षता पीइइओ मातृकुंडिया नंदलाल अहीर ने की, मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय राशमी रामजी लाल व विशिष्ट अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अध्यक्ष गोपाल जाट देवपुरा रहे समारोह को संबोधित करते हुए भामाशाह लक्ष्मीलाल पोखरना ने कहा कि मानव सेवा ही सर्वोत्तम कार्य है। दान देने से कभी धन घटता नही है, हमेशा बढ़ता ही है। साथ ही बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेने का आव्हान किया।
कार्यक्रम के दौरान शंकर लाल सालवी, ललित पारेता, ओमप्रकाश, रतन लाल जाट,भैरू लाल बावरी, किशन लाल भील सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Don`t copy text!