नागौर-बच्चों को बाल साहित्य से जोड़ना आज की महती आवश्यकता : राही मेड़ता प्रवास के दौरान राही का किया बहुमान।
वीरधरा न्युज।नागौर/ मेड़ता सिटी@ श्रीप्रदीप कुमार डागा।
नागौर।बाल साहित्य बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ कर उन्हें संस्कारवान बनाते है इसलिए बच्चों को बाल साहित्य से जोड़ना आज की महती आवश्यकता है। उक्त उद्गार शबनम साहित्य समिति के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक वरिष्ठ बाल साहित्य लेखक अब्दुल समद राही ने मीरा नगरी मेड़ता प्रवास के दौरान शहर के साहित्यकारों से बाल साहित्य पर चर्चा करते हुए व्यक्त किए। राही ने कहा कि बच्चे अपनी संस्कृति से भटक रहे हैं माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को मोबाइल गेम्स और टीवी से दूर रखें और प्रेरणादायक बाल साहित्य पढ़ने को दें। इस अवसर पर मीरा मंदिर स्मृति चिन्ह नव वर्ष डायरी पेन टार्च छतरी भेंट कर व मोतियों का हार पहनाकर राही और उनकी पत्नी समाजसेवी रिहाना रानू का वरिष्ठ साहित्यकार कालू खां देशवाली नथमल शर्मा कोशिक नंदू श्री मंत्री, बगसू खां आदि ने बहुमान किया। इस अवसर पर साहित्यकार व गणमान्य जन उपस्थित थे।