वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।राज्य स्तर पर जैसलमेर मे आयोजित डेजर्ट ट्रेंकिंग केम्प मे श्री बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविधालय नागौर के दो रोवर स्काउट का चयन हुवा है।सी ओ स्काउट एम असफाक पँवार के अनुसार 20 से 24 दिसम्बर तक आयोजित केम्प मे भाग लेने हेतु श्री बीआर मिर्धा कॉलेज के रोवर स्काउट राकेश व भगवाना राम आज जैसलमेर के लिये रवाना हुए।
सी ओ स्काउट ने बताया की ट्रेकिंग केम्प मे जैसलमेर जिले की ऐतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक, एवं सामरिक महत्व की जानकारी प्राप्त करेंगे उन्होंने बताया की ट्रेकिंग युवाओं मे साहसिक बल भरने वाला कार्यक्रम है जिसमे तनोट माता, लोंगेवाला, कुलधरा व सम के धोरों का अवलोकन के साथ साथ जैसलमेर की जेव विविधता का भी अध्ययन किया जायेगा ट्रेकिंग के दौरान 20 किलोमीटर रेत के धोरो मे पैदल चला जायेगा जो की स्वच्छ्ता चेतना व हिट इण्डिया फिट इण्डिया का संदेश देंगे दोनों रोवर स्काउट जैसलमेर के लिए रवाना हुए नागौर सचिव राजेश देवड़ा, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, सतीश त्रिपाठी, परमेश्वर राम, सुमन बाला आदि उपस्थित रहे व दोनों को शुभकामनायें दी।