वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक चित्तौरगढ़ ने बताया कि जिले हाजा में अवैध हथकढ़ और अवैध देशी अग्रेजि शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों तथा शराब माफियाओ को चिन्हित कर अवैध शराब की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 18 जनवरी को जिला विशेष टीम व जिला हाज़ा के कई थानाधिकारियों द्वारा सयुक्त रूप से कारवाही करते हुए कई अवैध देशी हथकड़ शराब व अवैध देशी अग्रजी शराब के निर्माण और विक्रय के अड्डो पर दबिश देकर 15 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब और 58 पव्वे देशी अग्रिजी शराब जप्त कर 4 आरोपीयो को गिरफ्तार कर देशी हथकढ़ शराब निर्माण की 3भट्टियों और 300 लीटर वाश और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया , चेकिंग अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए थाना विजयपुर और जिला विशेष टीम द्वारा शादिखेडा गाव में 200 लीटर वाश और 3 भटिया नष्ट कर 5 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब के साथ एक आरोपी रतनलाल पिता भेरू भील निवासी शादी खेड़ा थाना विजयपुर को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया।
बेगु पुलिस द्वारा जोधापटेल खेड़ी कंजर बस्ती में दबिश देकर 100लीटर वाश नष्ट किया व 5 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब के साथ एक आरोपी ललित पिता सुगनिया कंजर निवासी जोध्या पटेल की खेड़ी थाना बेगूं को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया , शंभूपुरा पुलिस द्वारा 58 देशी अंग्रेजी शराब के पव्वे जप्त कर एक आरोपी नारायण पिता रतन लाल मीणा निवासी गिलूंड थाना शंभूपुरा को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया , डुगला पुलिस द्वारा 5लीटर अवैध देसी हथकड़ शराब के साथ एक आरोपी मोतीलाल पिता गणेश लाल मीणा निवासी देलवाश थाना डुगला को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया।
अवैध शराब निर्माण करने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा ।आम जनता से अपील की जाती है कि आपके आसपास जँहा कही भी अवैध हथकढ़ शराब का निर्माण हो रहा है उसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम चित्तौरगढ़ के व्हाट्सएप नंबर 7300453344 और लैंडलाइन नंबर 01472 ,240088 पर फ़ोटो, वीडियो भेजकर या फोन करके सूचने दे ।शराब माफियाओ के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जावेगी तथा सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।