Invalid slider ID or alias.

डीडवाना/कुचामन-विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर की मीटींग आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज।नावा@ श्री श्यामसुन्दर प्रजापत मीठड़ी।

डीडवाना/कुचामन।मीठड़ी कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीठड़ी में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की मीटींग आयोजित की गई।
स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मोतीराज चौधरी ने बताया की 23 दिसंबर को खारड़िया ग्राम पंचायत में व 24 दिसंबर को मीठड़ी ग्राम पंचायत में को भारत संकल्प यात्रा का रथ प्रवेश करेगा। साथ ही केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाए जल जीवन मिशन, नैनो यूरिया, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती, सिकल सैल एनीमिया, आभा कार्ड, वनाधिकार पट्टे, उज्ज्वला, स्वामित्व योजना, उजाला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम-स्वनिधि योजना आदि की प्रगति को लेकर विभागवार जानकारी ली जायेगी व योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को चिह्नित किया जायेगा। साथ ही यात्रा के दौरान पीएम-स्वनिधि, हेल्थ कैंप, आयुष्मान कार्ड, आधार अपडेट, पीएम-उज्ज्वला योजना का ऑन स्पॉट हक लाभ दिया जायेगा। ग्राम विकास अधिकारी बाबुलाल बाकोलिया मीठड़ी ने बताया कि रथ यात्रा का स्वागत केरिया बालाजी मंदिर के पास स्थित स्मृति वन में ही किया जायेगा। इस दौरान सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारी व कार्मिक भी मौजूद रहेंगे। वही कार्यक्रम की तिथि में फेरबदल हो सकता है।

Don`t copy text!