Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-कृपलानी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में लगे विभागीय काउंटर पर पहुँच कर देखी व्यवस्था।

 

वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता।समीप मिंडाना ग्राम पंचायत के सीनियर सेकंडरी विद्यालय में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में नवनिर्वाचित विधायक श्रीचंद कृपलानी ने पहुँच कर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुन कर सम्बन्धित विभाग के कार्मिकों को समाधान के निर्देश दिए। निम्बाहेड़ा एसडीएम रमेश सीरवी पुनाडिया ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मिंडाना में समस्या समाधान एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के मकसद से शिविर का आयोजन कर प्रचार प्रसार किया गया।
पूर्व विधायक अशोक नवलखा भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया शिविर में सभी सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारीयो द्वारा अलग अलग काउंटर लगाकर शिविर में आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुन निराकरण किया। शिविर में पूर्व यूडीएच मंत्री एवं नवनिर्वाचित विधायक श्रीचंद कृपलानी ने प्रत्येक काउंटर पर जाकर व्यवस्थाएं देखी तथा लाभान्वितों को कीट वितरण किएं। कृपलानी के साथ काउंटर निरीक्षण के दौरान एसडीएम रमेश सीरवी पुनाडिया तहसीलदार राधेश्याम पांडे विकास अधिकारी विशाल सीपा, सीबीईओ नीतु गुप्ता सरपँच राम कुंवर शक्तावत सहित कार्यकर्ता साथ मे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व सरस्वती माता के पूजन से हुआ।इन्चार्ज संस्था प्रधान दिलीप पोरवाल ने बताया कि पीईईओ क्षेत्र के मिण्डाना, टांटरमाला,इन्दिरा नगर विद्यालय के विद्यार्थियों ने “धरती कहें पुकार” के नाटिका सहित मनोरम सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।कृषि, राजस्व,राजीविका, पंचायतीराज, बालविकास परियोजना,शिक्षा,बैंकिंग ,सहकारिता, बिजली विभाग के लाभार्थियों ने अपनी जुबानी, अपनी कहानी को सदन में बताया।श्रेष्ठ सेवा कार्य करने वाले का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हीरालाल लुहार ने किया।

Don`t copy text!