Invalid slider ID or alias.

भरतपुर-सोहिल जैन हत्याकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


भरतपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनने के बाद राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में हुई पहली बड़ी कार्रवाई। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के सुपरविजन में हुई कार्यवाही। रूपवास के गहनौली इलाके के पीपलबाड़ा मोड पर बयाना के बहुचर्चित साहिल जैन मर्डर केस के आरोपी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगने के बाद उसे कराया गया है आरबीएम अस्पताल में भर्ती। मुठभेड़ के दौरान डीएसटी प्रभारी मुकेश के सीने पर लगी गोली लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट से बची जान। मुठभेड़ में घायल आरोपी है मध्य प्रदेश के भिंड जिला के अटेर थाना इलाके के गांव मगरा का रहने वाला राहुल उर्फ कलुआ (24) पुत्र मचल सिंह कुरवंशी। आरोपी की लोकेशन के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने पीपलवाड़ा मोड़ पर कराई थी नाकाबंदी। पुलिस को देखकर आरोपी राहुल ने पुलिस टीम इंचार्ज पर कर दिया फायर। पुलिस की जवाबी फायरिंग में राहुल के दोनों पैरों में लगी है गोली। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में है कई मुकदमे दर्ज। इस हत्याकांड के मामले में पुलिस पूर्व में एक महिला सहित 6 आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार।

Don`t copy text!