Invalid slider ID or alias.

डूंगला-एक शाम इणा मीणा बावजी के नाम विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास बैरागी।

डूंगला।एक शाम इणा मीणा बावजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन अग्रवाल परिसर आकोलागढ़ मार्ग पर गुरुवार रात्रि में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए थे गौतम वीराणी के साथ शौकीन कोठारी ने बताया कि इणा मीणा बावजी मंदिर स्थल पर महा आरती के साथ छप्पन भोग लगाया गया। 56 भोग धराते समय अपार जनसमूह उपस्थित था। पुरुषों की अपेक्षाएं बालक तथा महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। उपस्थित जनसमूह को 56 भोग का प्रसाद वितरित किया गया। विशाल भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुवात रात्रि 9:00 बजे से गणपति वंदना से की गई। आयोजित विशाल भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक नरेश प्रजापत के साथ भजन गायिका त्रिशा सुथार ने अपने भजनों के माध्यम से ग्रामीणों को मनमोहित कर दिया। उपस्थित जनसमूह ने भजनों की धुन पर ठुमके लगाए। वहीं महिलाएं भी नृत्य करने में पीछे नहीं रही। रात्रि में कड़ाके की सर्दी के बाद भी ग्रामीण भजन सुनने जमे रहे। वैसे सर्दी के मौसम को देखते हुए आयोजको ने जगह-जगह अलाव तापने के लिए पात्र लगाये। चाय नाश्ते की व्यवस्था भी प्रोग्राम चलने तक जारी रही । कार्यक्रम के मौके पर मंदिर कार्यकारिणी के गौतम विरानी ,शौकीन कोठारी, चिराग खटोड़ ,राजमल नलवाया, शुभम बोहरा, सुभाष अग्रवाल, शिव शंकर लखारा,पुलकित कोठारी कन्हैयालाल सुथार के साथ कार्यकारिणी समिति के सदस्य ग्रामीण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन महेश टांक ने किया।

Don`t copy text!