Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-ड्रोन केमरे से खेतों में नेनो यूरिया का छिड़काव।

वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला/निम्बाहेडा़ @ श्री जनक दास वैष्णव।


निम्बाहेडा़। उपखंड के मिंडाना गाँव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कृषि विभाग की गतिविधि के अंतर्गत संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार ) दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक आईपीएम ओमप्रकाश शर्मा, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) जयोतिप्रकाश सिरोया, कृषि अनुसंधान अधिकारी रमेश चंद्र आमेटा, सहायक कृषि अधिकारी प्रियंका कटारा,सर्किल के सहायक कृषि अधिकारी लक्ष्मण गुर्जर, शांतिलाल खटीक, कृषि पर्यवेक्षक कमलेश नागर, हनुमान नागर, इफको से मुकेश आमेटा, घोटू गायरी, कमलेश गायरी एवम विभाग के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ड्रोन के द्वारा नेनो यूरिया का छिड़काव कृषक बालूराम सेन के खेत पर मुख्य अतिथि निंबाहेडा प्रधान बगदीराम धाकड़ की उपस्थिति में गेहूँ फसल पर छिड़काव किया गया।
ग्राम पंचायत मिंडाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पश्चात ड्रोन के छिड़काव का सजीव प्रदर्शन देखने हेतु कृषक उपस्थित हुए, ड्रोन के सजीव प्रदर्शन के उपरांत, ग्राम पंचायत मिंडाना के सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह शक्तावत ने उपस्थित समस्त कृषको को एवम कृषि विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

Don`t copy text!