Invalid slider ID or alias.

विधायक आक्या के धन्यवाद चित्तौडगढ़ सम्मेलन में उमड़े हजारो समर्थको ने आक्या का स्वागत कर दी बधाई।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडगढ@डेस्क।


चित्तौडगढ।विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या द्वारा विधानसभा चुनाव में विजयी होने पर समर्थक कार्यकर्ताओ का आभार जताने के लिये रविवार को शुक्ल पक्ष की पंचमी के अवसर पर धन्यवाद सम्मेलन व सांवलिया सेठ की प्रसादी का आयोजन किया गया।
गत दिनो सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ क्षैत्र की जनता ने चंद्रभान सिंह आक्या को अपना अपार समर्थन देते हुए विजयश्री दिलाई। विधानसभा क्षैत्र की जनता, कार्यकर्ताओ व समर्थको का आभार जताने के उद्देश्य से रविवार को चित्तौडगढ़ के निकटवर्ती रिठोला चैराहा के समीप सांवलिया रिसोर्ट में धन्यवाद चित्तौडगढ़ नाम से सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रातः 11 बजे से आरम्भ कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान बढ़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण क्षैत्र से लोगो का आना लगा रहा। कार्यक्रम स्थल पर भव्य स्टेज बनाया गया जहां विधायक आक्या ने उपस्थित संतो का चरण स्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त किया। कार्यक्रम स्थल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई अठाणा मठ के महंत लालनाथजी ने विधायक आक्या का भगवा साफा पहनाकर उन्हे आर्शीवाद प्रदान किया तत्पश्चात विभिन्न समाजों, संगठन, एसोसिएशन के पदाधिकारियों, महिला संगठनो के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व लोगो ने विधायक आक्या का माल्यार्पण, साफा पहनाकर व बुके भेंट कर स्वागत किया। विधायक आक्या ने भी बढी आत्मीयता के साथ विधानसभा चुनाव में जीत पर सभी को धन्यवाद देते हुए आभार जताया। उन्होंने कहां की विधानसभा चुनाव में मीली जीत क्षैत्र के प्रत्येक कार्यकर्ता व जनता की जीत है। वे आजीवन क्षेत्रवासियों की सेवा मेें तत्पर रहेंगें। इस अवसर पर श्री सांवलिया सेठ की 56 भोग की प्रसादी का भी आयोजन किया गया। सम्मेलन में उपस्थित सभी आगंतुको द्वारा प्रसादी का लाभ लिया गया।
इस अवसर पर भुमि विकास बैंक चेयरमेंन बद्रीलाल जाट, उपभोक्ता भण्डार के चेयरमेन सुरेश झंवर, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमेन पूर्व प्रधान प्रवीणसिंह राठौड़, नगर परिषद के पूर्व चेयरमेन सुशील शर्मा व उप सभापति भरत जागेटिया, पूर्व जिला महामंत्री तेजपाल रेगर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी, दिनेश शर्मा, पवन आचार्य, रतनलाल डांगी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेश जैन, पूर्व महामंत्री अनिल ईनाणी, ओम शर्मा, पप्सा टांक, नरेश जाट, रामेश्वर धाकड़, शिवराज सिंह बैजनाथिया, पुरण सिंह राणा, बालकिशन भोई, गोपाल गवारिया, शेलेन्द्र झंवर, भोलाराम प्रजापत आदि के साथ बढ़ी संख्या में विधानसभा क्षैत्र के समर्थक कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे।

Don`t copy text!