Invalid slider ID or alias.

विधायक की अनुशंसा से ग्रामीण क्षेत्र में कुल 34 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए किए 9 करोड रुपए स्वीकृत।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज
दौसा। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित गांव को गांव से तथा शहर को जोड़ने के लिए 34 किलोमीटर सड़कों का डामरिकरण कार्य किया जाएगा । कांग्रेस के मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना ने बताया कि दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा की अनुशंसा पर ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा हेतु 9 करोड़ की राशि विधायक निधि से स्वीकृत की गई है जिससे इन सड़कों का निर्माण होगा । बनियाना ने बताया कि देवरी से प्रहलादपुर 2 किलोमीटर के लिए 28लाख, बिशनपुरा से पीलवा बाया मालियान ढाणी 5 किलोमीटर के लिए 69 लाख राशि, संपर्क सड़क बैजवाड़ी 2 किलोमीटर के लिए स्वीकृत राशि 24लाख, छारैडा से बैजवाडी 1.5 किलोमीटर के लिए स्वीकृत राशि 21 लाख, सिगवाडा से सबलपुरा2.5 किलोमीटर के लिए स्वीकृत राशि 35 लाख, संपर्क सड़क मानपुरिया 2.5 किलोमीटर के लिए स्वीकृत राशि 35 लाख, दौसा से सैथल पुलिया से चामुंण्डेडा 4 किलोमीटर के लिए 56 लाख, संपर्क सड़क रूगली1.5 किलोमीटर के लिए स्वीकृत राशि 28 लाख, संपर्क सड़क चांदपुर 1 किमी के लिए स्वीकृत राशि 13 लाख, आलूदा से श्यालावास जेल बिल्डिंग तक 6 किमी के लिए स्वीकृत राशि 82 लाख, कुंडल बाईपास 6 किमी के लिए स्वीकृत राशि 5 करोड़, से इन सड़कों का डामरिकरण होगा । उन्होंने कहा कि दौसा विधानसभा क्षेत्र में एक भी गांव ऐसा नहीं रहेगा जोकि शहर व गांव से सड़क माध्यम से नहीं जुड़ा होगा ।

Don`t copy text!