Invalid slider ID or alias.

मुख्य डाकघर के बाहर डाक सेवक संघ ने धरना प्रदर्शन में लगाये नारे अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। ग्रामीण डाक सेवक संघ की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। गुरूवार को 25 उप डाकघरों से कर्मचारी एकत्रित हुए करीब डेढ़ सौ कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन में भाग लेकर नारे लगाये।
अध्यक्ष जगदीश चन्द्र पारीक ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व से मिली सूचना के अनुसार सरकार से अभी तक कोई वार्ता नहीं हुई है। जब तक मांगे मान कर आर्डर जारी नहीं हो जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी। सोमवार 18 दिसम्बर को प्रतापगढ़ व चित्तौड़गढ़ जिले के डाककर्मी एकत्रित होकर बड़ी रैली का आयोजन करेंगे तथा उसके पश्चात् ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उन्होंने बताया कि जो कर्मचारी अभी तक हड़ताल में सम्मिलित नहीं हुए हैं उनसे सम्पर्क जारी रखते हुए हड़ताल में अधिकाधिक कर्मचारियों को जोड़ने का सिलसिला जारी है।
गुरूवार को पूर्व सेक्रेट्री मनोहरलाल टांक, मांगीलाल मेघवाल, निखिता मीणा, अंजना, मंजु टेलर, दीपक, नंदसिंह, भंवरलाल सालवी, सुरेश शर्मा, यशवंत कुमार जटिया, ओमप्रकाश मीणा, लक्ष्मीलाल सालवी, ज्ञानचंद पालीवाल, सूरजभानसिंह, फतहलाल पारीक सहित सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

Don`t copy text!