वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री चंद्रशेखर शर्मा।
नागौर।कस्बे के शातिमाता कॉलोनी में रहवासी मकानों के बीच खाली पड़े प्लॉट में स्थित खुले पड़े पक्के होद में एक नंदी अज्ञात परिस्थिति में गिर गया। होद खुला होने से बरसात का पानी भरा हुआ था। ऐसे माना जा रहा है की पानी की तलाश में नंदी होद के नजदीक गया होगा और होद में गिर गया। सूचना मिलते ही गौरक्षा दल के अध्यक्ष शैलेन्द्र उपाध्याय मय टीम के मौक़े पर पहुंचे और रेसक्यू शुरू किया गया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद भी ज़ब नंदी पर काबू नहीं पाया जा सका तो जैसीबी की सहायता से नंदी गौ वंश को सुरक्षित बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार किया गया। संस्था के रोहित सिँह राठौड़ नें आमजन से अनुरोध करते हुए एक सन्देश दिया कि अपने फायदे के लिए इस प्रकार होद को खुला छोड़कर किसी बेज़ुबान कि जिंदगी के साथ खिलवाड़ न करे। होद को ढककर रखे ताकि किसी प्रकार कि जनहानि और ऐसे हादसे नहीं हो।