Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर-कृषि अधिकारियों ने किसानों को दी विभिन्न जानकारी।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। जिले के सहायक निदेशक कृषि विस्तार डॉक्टर हेमराज मीणा, सहायक कृषि अधिकारी कमलेश मीणा एवं कृषि पर्यवेक्षक रामधन मीणा ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत के गांव व खेतों में जाकर किसानों को कृषि विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं उनके द्वारा अनुदानित यंत्रों व बीजों की गुणवता जांची। कृषि अधिकारियों की टीम ने गंगवाड़ा, खिरनी, कोड़ियाई, मेदपुरा, शिसोलाव, बपूई, डूंगरी, रतनपुरा, एवं लाखनपुर ग्राम पंचायत के कृषकों को के खेतों में जाकर चने प्रदर्शन किसम गिरिराज सीएस60 जीएनजी 2171 और सरसों मिनी किट किस्म का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान किसानो को कृषि विस्तार सहायक निदेशक डॉक्टर हेमराज मीणा ने फील्ड विजिट के समय कृषि विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी इसके साथ ही कृषि विभाग की टीम ने कई किसानों के चाप कटर (चारा कुट्टी मशीन) का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर कृषि अधिकारियों ने उपस्थित किसानों को बताया कि वह किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके बाद प्रशासनिक स्वीकृति होते ही पाइप लाइन, कृषि यंत्र तारबंदी आदि क्रय करने व लगाने के लिए कृषि विभाग अनुदान देती है इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण, मथुरा लाल, प्रहलाद, देवीलाल एवं भेरूलाल आदि सहित कई किसान उपस्थित थे।

Don`t copy text!